Yogi Aadityanath's officer found taking bribe from a person on whom ACB is all set to take action. This incident took place in Banda District. ACB came to know about this case after the victim complaint against the officer for demanding bribe. Watch out this video what the victim and the ACB officer has to say about the officer.
उत्तर प्रदेश के बांदा में घूस लेने के मामले में एक अधिकारी रंगे हाथ पकड़ाया है. प्रमोद तिवारी नामक इस अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते हुए पकड़ा है, जिसके बाद आरोपी अधिकारी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी गई है. इस अधिकारी के घूस मांगे जाने का शिकार हुआ शख्स इस बारे में क्या कह रहा है देखें इस वीडियो में..